"संस्कृत साहित्य रचना का इतिहास" के विमोचन पर डॉ0 चन्द्र विजय चतुर्वेदी , पूज्य डॉ0 जयशंकर त्रिपाठी , माननीय दीनानाथ मिश्र , पूर्व लोकसेवा आयोग अध्यक्ष डॉ0 के0 बी0 पाण्डेय एवं श्री बलबीर सिंह पुंज मंचासीन ।
आदरणीय पाठक बन्धु "पूज्य पंडित जयशंकर त्रिपाठी व्यक्तित्व एवं कृतित्व " ब्लॉग पर आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन और स्वागत है। यह ब्लॉग आप लोगों के लिए और पंडित जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रभावित हुए सभी आदरणीय बंधुजनों के लिए पूज्य पंडित जी पर अपनी भावनावों को व्यक्त करने लिये मंच है । इस मंच पर आप सभी आदरणीय बन्धुजन सादर आमंत्रित है । हम आपका बेसब्री से इन्तजार कर रहें है ।
.बहुत सार्थक प्रस्तुति.भावनात्मक प्रस्तुति आभार रफ़्तार जिंदगी में सदा चलके पाएंगे मोहपाश छोड़ सही रास्ता अपनाएं
जवाब देंहटाएं