स्मृतियों के रश्मिपुंज
चित्र में (बाएं से दायें ) डॉ0 सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय , पूज्य डॉ0 जयशंकर त्रिपाठी , तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष माननीय केशरी नाथ त्रिपाठी जी डॉ0 त्रिपाठी जी की "घाटी के परिसंवाद " पुस्तक का विमोचन करते हुये ।
धरती की गोद में कभी -कभी ऐसे महनीय व्यक्तित्व का अवतरण होता है ,जिसके पौरुष और मेधा के अप्रतिम संयोग से अध्यात्म ,इतिहास और समाज के नये स्वरूप का निर्माण होता है । ऐसा ही प्रशस्य एवं उद्दात व्यक्तित्व था डॉ0 जयशंकर त्रिपाठी का । इलाहाबाद जनपद के बेदौली (मांडा )ग्राम में जन्मे इस प्रखर पुरोधा ने अपने साहित्य - सृजन, आध्यात्मिक चिंतन एवं निर्भीक तथा अक्खड़ स्वभाव के कारण नित नये कीर्तिमान स्थापित किये ,नए पथों का सृजन किया । पुरूषार्थ ही मनुष्य की पहचान है ,इस विचारधारा का पोषण न केवल उन्होंने किया बल्कि उनके सानिध्य में आने वाले व्यक्तियों ने भी इसी का अनुसरण किया । डॉ0 जयशंकर त्रिपाठी कभी गतानुगतिक नहीं रहे ।
डॉ0 त्रिपाठी की साहित्य -सृजन यात्रा काफी लम्बी रही है । इनकी रचनाओं में लोक माटी की गंध और काव्य शास्त्रीय प्रौढ़ता तथा चिंतन के प्रखर स्फुल्लिंग सभी का सभी का एकत्र समन्वय मिलता है । उनकी पहली कविता "हम कठिन करेजा के किसान " के आकाशवाणी से प्रकाशित होने से लेकर अंतिम कृति " संस्कृत साहित्य रचना का इतिहास " तक की अवधि में आंजनेय , पर्वत से झांकता वक्र नयन , साहित्य में क्ष त्र ज्ञ , विस्मय के विकल्प , आठवां अमृत , गाता हुआ पहाड़ ,आदि कितनी ऐसी रचनाएँ है , जो उस कारयित्री एवं भावयित्री प्रतिभा की साक्षी है ।---पूज्य पंडित जी पर यह संक्षिप्त टिप्पणी डॉ0 बिमल चन्द शुक्ल, ई0 सी0 सी0 इलाहाबाद द्वारा पंडितजी पर लिखा लघु काव्य संग्रह '"गुरूजी " के लिए भूमिका स्वरूप लिखी थी ।भूमिका का यह आधा भाग ही है ।----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें